Libra (तुला राशि)

   All Categories

Libra (तुला राशि)

Welcome To Kaal Satyanarayne Ji

 Welcome To Kaal Satyanarayne Ji

तुला राशि का राशिफल (विक्रमाब्ध २०७५ सनाब्द २०१८-२०१९ ई. दिनमान-राशिफल्सूत्र )


रा-री,  रु-रे-रो-ता,     ती-तू-ते (चित्रा २, स्वाति ४, विशाखा ३)

-----------------------------------------------------------------------------

इस वर्ष का गोचर ग्रह्न्यासगोचर गतिपथ अनुकूल प्रतिफल का ही  परिचायकहै | तथापि भावी दिनमान रचना अनुसार विषम वर्ग की ग्रह गति भी चरितार्थ है एवंनीति-रीती-व्यवहार कुशलता-चिन्तन-मनन विवेक पक्ष में जागृति बनाना योग्य सन्मार्गसमझें तथा नियोजित संतुलित कार्य रचना शैली पर लक्ष्य साधना बनाने का प्रयास रखनाभी योग्य है | स्वयं के पुरुषार्थ-पराक्रम कर्मभाव, राज्य पक्ष, पुण्य प्रताप कागतिक्रम सामान्य गतिक ठीक ही रहेगा | तथापि विशेष नवीन उच्च योजना, उन्नतअभिलाषा-लाभांश विषयक मनोवृति नही रखावें | वार्षिक योगानुसार कुयोग का मानक ४०प्रतिशत तथा सुयोग कि रचना ६० प्रतिशत तुल्य इसी विग्नाना अनुसार नित्य के जनजीवनमें प्रतिफल बन पावे | शरीर सुख एवं स्वास्थ्य पक्ष का गतिक्रम सामान्यता ठीक हीरहे | तथा कार्य व्यवसाय उध्योग धंधा में म्नोत्साह अनुकूल बनते लाभ आमदनी-मुद्राकोष बचत खाता में गतिविधि संतुलित रहेगी | मित्र बांधव-परिवार पक्ष-अधिकारीगणसहयोगी वर्ग से सामान्यतया अनुकूलता ही रहे | मांगलिक कार्य सुयोग एवं रचनातमककार्य में गति मति बने | तथापि भावी आरक्षण एवं समाधान हेतु हुनमान चालीसा का पाठकरता सन्मार्ग सूचक श्रीकार सूत्र है | वर्ष मध्य भाग उपरान्त विशेषकर वैचारिकप्रतिभा को जाग्रत रखावें |